उत्तरकाशी-विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर डी एम ने ""प्राकृतिक तलाब""के आस पास चलाया स्वच्छता अभियान,डी एम ने कहा जल संवर्द्धन, और संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी
उत्तरकाशी।।।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर बार्सू गांव में स्थित प्राकृतिक तालाब के चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया। तथा ग्रामीणों को जल संवर्द्धन, सरक्षण और जलीय तट स्वच्छ रहे इसके प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण व संवर्द्धन करना हम सबकी जिम्मेदारी है । जल स्रोतों को बचाने के लिए सभी नागरिकों को आगे आने की जरूरत है। वर्षा जल को चेक डेम आदि के माध्यम से एकत्र किया जाय। ताकि जल स्रोत एवं प्राकृतिक तालाब का संरक्षण हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्षा जल इकट्ठा होने से जहां जल स्रोत के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए उपयोगी साबित होगा,वहीं प्राकृतिक जैव विविधता के अस्तित्व के लिए भूमि में नमी भी बनी रहेगी।
डी एम ने कहा कि यह तालाब आर्द्रभूमि के लिए लाभदायक है। किंतु पर्यटन की दृष्टि से भी यह तालाब महत्वपूर्ण है। दयारा बुग्याल के लिए पर्यटकों का आवागमन बार्सू व रैथल से होता है। इस हेतु प्राकृतिक तालाब को स्वच्छ व संरक्षित रखा जाय। ताकि पर्यटक यहां आकर होम स्टे में रुक सकें। इस हेतु जिलाधिकारी ने तालाब के संरक्षण व पार्क के सौंदर्यकरण के लिए अधिशासी अभियंता सिचाई को प्लान बनाने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, डीएफओ दीपचंद्र आर्य, परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीसी डोगरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी, खंड विकास अधिकारी दिनेशचंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment