उत्तरकाशी-यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र का ये राजकीय इंटर कॉलेज भी जर्जर हालत में ,विद्यालय में अध्ययनरत 231 विद्यार्थी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर
उत्तरकाशी।।।जनपद के यमुनोत्री विधानसभा का राजकीय इंटर कालेज जुणगा का विद्यालय भवन भी पिछले कई सालों से बदहाली के आंसू रो रहा है ,जुणगा इंटर कॉलेज का भवन काफी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है।बाबजूद इसके छात्र/छात्राएं जीर्ण-शीर्ण भवन में पढ़ने को मजबूर है वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भण्डारस्यू लक्ष्मण सिंह भंडारी का कहना है कि नवीन भवन निर्माण के लिए क्षेत्र के लोग कई बार जनप्रतिनिधियों ,और शासन-प्रशासन के चक्कर काट चुके है लेकिन आज तक नवीन भवन निर्माण की दिशा में कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई है।जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को जर्जर भवन में पढ़ाई करनी पड़ रही है ।
बताते चलें की राजकीय इंटर कॉलेज जुणगा के नाम 3308.80 वर्ग मीटर भूमि पंजीकृत है लेकिन भवन की हालत काफी जर्जर है वही विद्यालय में कुल कक्षा-कक्ष 13 हैं इसमें से अधिकांश कक्षा-कक्षों की हालत काफी खराब है भवन की छतों से पानी टपकता है और दीवारें भी काफी कमजोर हो चुकी है राजकीय इंटर कॉलेज जुणगा काफी पुराना विद्यालय है इस विद्यालय का हाई स्कूल उच्चीकरण 1990 में हुआ था और इंटरमीडिएट का उच्चीकरण 2011 में हुआ था वर्तमान में इस विद्यालय में 113 छात्र और 118 छात्राएं अध्ययनरत हैं वर्तमान में कुल 231 विद्यार्थी विद्यालय में अध्ययनरत है लेकिन विद्यालय की जर्जर हालत को देखकर बच्चों में हमेशा किसी बड़े हादसे का डर बना रहता है क्षेत्र के लोगों का कहना है स्कूल में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं को सबसे बड़ी दिक्कत बरसात में होती है क्योंकि स्कूल की छतों से पानी क्लासों में टपकता है जिस कारण स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बरसात में न के बराबर रहती है। छात्र बरसात में स्कूल आने से कतराते है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि जिनका कार्य होता है क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाना लेकिन जनप्रतिनिधि को इन मामलों से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने जरूर आते हैं और फिर क्षेत्र की समस्याओं को भूल जाते हैं लोगों का कहना है कि आखिर जुणगा राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवन के दिन कब सुधरेंगे क्षेत्र की जनता पूछती है चुने हुए जनप्रतिनिधि से।
No comments:
Post a Comment