उत्तरकाशी-18 मार्च को 4 साल बेमिसाल के रूप में मनाएगी राज्य सरकार ,भाजपा कार्यकर्ता जुटे तैयारियों में
उत्तरकाशी।।। आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 पूरे हो रहे है और राज्य सरकार ने इन 4 सालों में राज्य क्या-2 विकास के कार्य हुए इसको लेकर राज्य सरकार 4 साल बेमिसाल के तौर पर 18 मार्च प्रत्येक जनपद में बड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है इसी को लेकर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री सिंचाई सलाहकार अतर सिंह असवाल ने उत्तरकाशी पहुंचकर कार्यक्रम से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली 18 मार्च को उत्तराखंड सरकार के बेमिसाल चार साल पूरे होने पर सरकार 18 मार्च को जश्न ए विकास एवम भ्रष्ट्राचार मुक्त उत्तराखंड के स्वप्न को साकार किए जाने की प्रतिबद्धता के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन सतर्कता एवम ईमानदारी को केंद्र में रखते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सम्मुख रखकर उसे एक त्योहार के रूप में मनाएगी।
राज्य मंत्री अतर सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उत्तरकाशी में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक लोगों से संपर्क उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी।आगामी 8 मार्च को अलग अलग मंडलों में जिले के प्रमुख पदाधिकारी जाकर मंडल की बैठक लेंगे एवम 18 मार्च को कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की उचित व्यवस्था में सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य एवम दिव्य बनाएंगे।
इस अवसर पर रमेश चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा,हरीश डंगवाल,विजय संतरी,जयबीर चौहान,लोकेंद्र बिष्ट,सूरत गुसाई,महावीर नेगी,दलबीर नेगी,राजेश राणा, पवना सेमवाल,अनिता राणा, जलमा राणा,मनबीर विघाना,विजयपाल मखलोगा,हंसराज चौहान,देवेंद्र चौहान,प्रथम राणा,रामभजन भट्ट,शोभन प्रजापति,मनोज चौहान,अरविंद पंवार,सत्यदेव पंवार,मनोज नौटियाल,प्रीतम रावत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment