उत्तरकाशी-आजाद मैदान में आज से "चैलेंजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट" का हुआ आगाज, टूर्नामेंट के पहले दिन भाजपा नेता जगमोहन रावत और प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 7, 2021

उत्तरकाशी-आजाद मैदान में आज से "चैलेंजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट" का हुआ आगाज, टूर्नामेंट के पहले दिन भाजपा नेता जगमोहन रावत और प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

 उत्तरकाशी-आजाद मैदान में आज से  "चैलेंजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट"  का हुआ  आगाज, टूर्नामेंट के पहले दिन भाजपा नेता जगमोहन रावत और प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद



उत्तरकाशी।।।ऐतिहासिक आजाद मैदान(रामलीला मैदान) उत्तरकाशी में आज से "चैलेंजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट"का आगाज हुआ इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के दिन  बतौर मुख्य अतिथि भटवाडी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह रावत मौजूद रहे जनपद मुख्यालय  के आजाद मैदान में पहली बार 51000 रुपए की विजेता धनराशी फाइनल मैच बिजेता टीम को पुरस्कार के रुप में  जीतेगी ,  राजकीय  पीजी उत्तरकाशी  एवं तिलोथ पावर हाउस उत्तरकाशी के बीच पहले मैच के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर  मुख्य अतिथि जगमोहन रावत ने कहा कि यह भूमि है यह हमारे आजाद भारत का आजाद मैदान उत्तरकाशी है और जो पवित्र धरती भगवान विश्वनाथ की भूमि है और जिसमे मेरा भी पूरा प्रयास होगा की आने वाले समय हम सब मिलकर इस मैदान का सौंदर्यकरण कर इसे व्यवस्थित कर सकें और खेल प्रेमियों एवं अन्य कार्यक्रम को सुचारु रुप से इस ऐतिहासिक मैदान में  कर पाए ।



इस दौरान साथ में प्रधान संगठन के अध्यक्ष शालीग्राम भटट् , शिक्षक और पुराने क्रिकेट खिलाड़ी हाकुमुदिन ,  क्षेत्र पं०सं० रैली श्रीमती अंकिता राणा , पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष गौतम रावत , पूर्व जिला संयोजक छात्र संगठन उत्तरकाशी राधे बिजल्वाण ,  अमेरिकन पूरी , मीडिया प्रमुख भाजपा रवि रावत, नवीन रावत एवं समिति के अध्यक्ष सोनू, उपाध्यक्ष सूरज रावत, सचिव संदीप बन्टी, कोषाध्यक्ष शेषनाग शर्मा  आदि मौजूद रहे



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment