उत्तरकाशी(चिन्यालीसौड़)-बदहाल सड़क मार्ग से परेशान है चिन्यालीसौड़ नगर के लोग ,थोड़ी बारिश से जलभराव होता है पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग में
उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़ मे बाइपास बड़ेथी से होकर आलवेदर रोड़ बन गई परन्तु बड़ेथी बाजार के धनपुर बैंड से नागणी, चिन्यालीसौड़ व पिपलमण्डी बाजार तक हल्की बारिश होने पर जलभराव हो जाता है , जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।इस समय से आलवेदर रोड का कार्य चल रहा है, तथा सड़क निर्माण मे लगेओवर लोड भारी भरकम ट्रकों से जगह-2 गढे बन गए है, तथा हल्की सी बारीश हो जाने पर यहां जल भराव का रूप ले लेते है । यह समस्या धनपुर बैंड व नागणी रावत वैल्डिगं के पास ज्यादा हो रही है।
स्थानीयों लोगों का कहना है कि इस समस्या से जहां पैदल चलने वाले आम राहगीरों को परेशानी हो रही है, वहीं कई दुपहिया वाहन स्वामी यहां पर चोटिल हो गए हैं। जलभराव के समय यहां पर कोई बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। स्थानीयवासियों कहना है कि यह समस्या तकरीबन 2-3 सालों से है तथा जिलाधिकारी को भी हमने पत्र के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवाया पर समस्या जस की तस बनी है, जिससे नगर क्षेत्र के वार्ड नागणी के नगरवासी बहुत ही आक्रोशित है।
नगरवासी सुमन बडोनी का कहना है कि इस सड़क से जिम्मेदार नेताओं से लेकर अधिकरियों के वाहन चलते हैं, परन्तु देखकर भी सब चुपी साधे हुए है जो कि यहां के नगरवासियों के साथ अन्याय है, वहीं पीपल मंडी के सभाषद नरेन्द्र नेगी ने कहा कि हमने यह मुद्दा नगरपालिका की बैठक में भी उठाया है, हालांकि यह सड़क बी आर ओ के कार्य क्षेत्र में है, तथा अब हम उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी के संज्ञान मे इस समस्या को रखेंगे। दो रोज बारिश से से जलभराव से आसपास की दुकाने भी बंद पड़ी थी। इस मौके पर सुमन बडोनी, कुलदीप कैंतुरा, आदेश रावत, सभाषद नरेन्द्र नेगी, दर्वेश कंडियाल आदि कई मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment