उत्तरकाशी-""बॉलीबाल टूर्नामेंट"" का हुआ शुभारंभ, खेल के प्रथम दिन बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण रहे मौजूद,सजवाण ने कहा क्रिकेट के साथ-साथ शरीरिक दक्षता के बॉलीबाल खेल भी जरूरी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 14, 2021

उत्तरकाशी-""बॉलीबाल टूर्नामेंट"" का हुआ शुभारंभ, खेल के प्रथम दिन बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण रहे मौजूद,सजवाण ने कहा क्रिकेट के साथ-साथ शरीरिक दक्षता के बॉलीबाल खेल भी जरूरी

 उत्तरकाशी-""बॉलीबाल टूर्नामेंट"" का हुआ शुभारंभ, खेल के प्रथम दिन बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण रहे मौजूद,सजवाण ने कहा क्रिकेट के साथ-साथ शरीरिक दक्षता के बॉलीबाल खेल भी जरूरी



उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के लदाड़ी  विकासभवन परिसर मैदान में कल शनिवार से  "उत्तरकाशी बॉलीबॉल क्लब" द्वारा आयोजित दो दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने रिबन काटकर बॉलीबाल टूर्नामेंट किया उद्घाटन। इस मौके पर गंगोत्री के पूर्व विधायक सजवाण  ने कहा कि आज हर तरफ क्रिकेट के प्रति युवाओं का ज्यादा रुझान देखने को मिलता है किंतु बॉलीबॉल जैसे खेल भी शारीरिक दक्षता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों एवं यहां प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का हौसलाफजाई कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें प्रतिभाग कर रही है, उद्घाटन मैच यू.के.क्लब उत्तरकाशी एवं अरमानी क्लब मनेरी के बीच खेला गया, एक ही सेट में खेले गए इस मैच में यू.के.क्लब उत्तरकाशी ने 25-22 से मैच अपने नाम किया। 



इस अवसर पर  पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, ग्राम प्रधान कोटि गिरीश भट्ट, यशपाल सजवाण सहित उत्तरकाशी बॉलीबॉल क्लब के नरेंद्र गुसाईं, उदयवीर सिंह रावत, अर्जुन गुसाईं, प्रमोद बुटोला, जितेंद्र राणा, अंकित तोमर, राकेश माटूड़ा, अम्बिका नौटियाल आदि अनेक मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment