उत्तरकाशी-"बेटियां किसी से कम नहीं"सविता कंसवाल का चयन "एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन" के लिए हुआ,तो क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 14, 2021

उत्तरकाशी-"बेटियां किसी से कम नहीं"सविता कंसवाल का चयन "एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन" के लिए हुआ,तो क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

 उत्तरकाशी-"बेटियां किसी से कम नहीं"सविता कंसवाल का चयन "एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन" के लिए  हुआ,तो क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल



उत्तरकाशी।।। जनपद के सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी  ग्राम लोन्थरु निवासी  कुमारी सविता कंसवाल  पुत्री राधेश्याम कंसवाल का चयन केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा "एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन' के लिए किया गया है जिससे सविता कंसवाल के परिवार गांव और क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है   वही  सविता कंसवाल का चयन कड़ी मेहनत और लग्न के कारण इस अभियान के लिए हुआ है 



बताते चलें कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से इंडियन माउंटेन फाउंडेशन के एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन के लिए सविता कंसवाल का चयन जनपद व राज्य की बेटियों के लिए  प्रेरणादायक  है । सविता कंसवाल का एवरेस्ट अभियान के लिए चयन एक लंबे संघर्ष के बाद हुआ है सविता कंसवाल की ये सफलता की पहली सीढ़ी है। पहाड़ की बेटियों ने समय समय पर  खुद को साबित किया है। आईएमएफ के मैसिफ एक्सपिडीशन में लौंथूरू गांव की सविता कंसवाल का चयनित होने पर जनपद में खुशी की लहर छाई हुई। वहीं ग्रामीण, निम, आईएमएफ के 12 सदस्यीय दल में शामिल सविता एवरेस्ट समेत चार हिमशिखरों पर आरोहण करेगी।




आईएमएफ के मैसिक एक्सपिडीशन में बीते साल इसके लिए सघन चयन प्रक्रिया में देश भर से करीब आठ सौ पर्वतारोही शामिल हुए थे। चयन एवं प्रशिक्षण के बाद अभियान के लिए 12 पर्वतारोहियों का चयन किया गया। जिसमें उत्तरकाशी की सविता कंसवाल के साथ ही पिथौरागढ़ के मनीष कस्नियाल शामिल है। 



उत्तरकाशी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान  के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि आईएमएफ द्वारा मैसिफ एक्सपिडीशन के तहत माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) के साथ ही ल्होत्से (8516), न्युप्से (7861) एवं पुमोरी (7161) शिखर पर आरोहण किया जाना है। एक साथ एवरेस्ट समेत चार चोटियों पर आरोहण का यह पहला प्रयास है। यह पर्वतारोही 17-18 मार्च को आईएमएफ दिल्ली में एकत्र होंगे। इसके बाद एक अप्रैल को अभियान पर रवाना होंगे। यह अभियान जून प्रथम सप्ताह में पूरा होगा।


वहीं सविता कंसवाल के चयन  पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत , पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खुशी जाहिर की है और सविता कंसवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment