उत्तरकाशी-भटवाड़ी के 49 आपदा प्रभावित परिवारों को पुनर्वास की पहली किश्त हुई जारी,आपदा प्रभावितों ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख का किया धन्यवाद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 23, 2021

उत्तरकाशी-भटवाड़ी के 49 आपदा प्रभावित परिवारों को पुनर्वास की पहली किश्त हुई जारी,आपदा प्रभावितों ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख का किया धन्यवाद

 

उत्तरकाशी-भटवाड़ी के 49 आपदा प्रभावित परिवारों को पुनर्वास की पहली किश्त हुई जारी,आपदा प्रभावितों ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख का किया धन्यवाद

उत्तरकाशी(भटवाड़ी)।।2010 लंबे समय से पुनर्वास की मांग कर रहे भटवाड़ी के 49 आपदा पीड़ित परिवारों का संघर्ष अब पूरा हुआ।49 आपदा पीड़ित परिवारों को पुनर्वास की धनराशि की पहली किश्त वितरित की गई है।पुनर्वास की पहली किश्त मिलने पर भटवाड़ी के 49 आपदा पीड़ित परिवार काफी खुश है।

वहीं 49 आपदा पीड़ित परिवारों का कहना है कि गंगोत्री विधानसभा के विधायक  गोपाल सिंह रावत और ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के अथक प्रयासों से आज हमारा पुनर्वास जिसके लिए हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे पूरा हो रहा है बताते चलें कि भटवाड़ी के 49 आपदा पीड़ित परिवार जब इनके मकान भटवाड़ी भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हो गए थे और बिल्कुल भी घर रहने लायक नहीं रहे थे तब से ये सभी 49 परिवार भटवाड़ी में जल विधुत के भवनों में रह रहे थे।लंबे संघर्ष के बाद इन आपदा पीड़ित परिवारों को पुनर्वास की पहली किश्त मिली तो काफी खुश नजर आए वहीं इनका कहना था कि अब हमारे अपने घर बन पाएंगे।


भटवाड़ी के  आपदा प्रभावित 49 परिवारों को पुनर्वास की पहली किश्त मिलने पर इन लोगों  ने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत का धन्यवाद किया।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment