देहरादून-प्रमुख भटवाड़ी और भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात,सीएम को सौंपा एक ज्ञापन
देहरादून।।उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार के मंत्री मण्डल को विभागों का दायित्व मिलने के बाद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत एवं विकासखंड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की ,सीएम को गंगोत्री विधानसभा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा
-:ज्ञापन के बिंदु:-
1-:उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक ऑल वेदर रोड का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ हो
2-: सीमांत विकासखंड भटवाडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाए
3-: देवभूमि उत्तरकाशी को हरिद्वार के तर्ज पर धार्मिक नगरी घोषित की जाये
4-: पाला मनेरी एवं लोहारी नाग पाला जलविद्युत योजनाको जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए
5-:जनपद एवं भटवाडी विकासखंड में लंबित पड़ी छोटी-छोटी परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाने की कृपा करें
6-:उत्तरकाशी के अंतर्गत आने वाले पर्यटन क्षेत्रों को पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर विकसित किया जाए
7-: दयारा बुग्याल पर्यटन को देखते हुए रोपवे महायोजना को प्रारंभ कर विकसित किया जाए
8-:नमामि गंगे महायोजना के अंतर्गत इंद्रावती,जोशियाडा घाट, त्रिवेणी गंगोरी घाट, सैज, भटवाडी, गंगनानी एवं अन्य स्थानो में मोक्ष एवं स्नान घाट का निर्माण करवाया जाए
9-:भटवाडी विकासखंड के अंतर्गत क्षतिग्रस्त समस्त विभागों के भवनों का नव निर्माण करवाया जाए
10-:धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से पंचकोशी वारुणी यात्रा को विकसित किया जाए
11-: भटवाडी क्षेत्र के उपला टकनोर को फल पट्टी के रूप में विकसित किया जाए
12-:देवस्थानम बोर्ड को पुनर्विचार कर पुरोहितों को पूर्व की भांति उनका अधिकार दिया जाए
13-:1991 के भूकंप से क्षतिग्रस्त शहीद विपिन शाह राजकीय इंटर कॉलेज भटवाडी की आवासीय भवनों का पुनः निर्माण करवाया जाए
No comments:
Post a Comment