देहरादून-चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट, देवस्थानम एक्ट पर पुनर्विचार के फैसले से काफी खुश है रावल तीर्थ पुरोहित
देहरादून।।।देवस्थानम एक्ट का लगातार विरोध कर रहे चारों धामों तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आज शिष्टाचार भेंट कर गंगाजल और प्रसाद मुख्यमंत्री को दिया।
बताते चलें कि त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने उत्तराखंड में चारों धामो में देवस्थानम एक्ट लागू किया था और जब से पिछली सरकार ने देवस्थानम एक्ट लागू किया तभी से लगातार चारों धामों के रावल इस एक्ट विरोध कर रहे है और यहीं नहीं तीर्थ पुरोहितों ने ,एक्ट समाप्ति के लिए धरना,प्रदर्शन, अनशन भी किया और कई बार त्रिवेंद्र सरकार से एक्ट समाप्त करने के लिए गुहार भी लगाई लेकिन पिछली सरकार में रावल तीर्थ पुरोहितों की कोई सुनवाई नहीं हुई ,लेकिन उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देवस्थानम एक्ट पर सरकार पुनर्विचार करेगी यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि चारों धामों के कपाट पुरानी ब्यवस्थाओं के अनुसार ही खुलेंगे तथा तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी
आज गंगोत्री, यमुनोत्री , बद्री केदार धाम के पुरोहितों द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की और गंगा जल एवं प्रसाद भेंट किया गया मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड के पुनर्विचार के लिए कहा और सभी धामों के तीर्थपुरोहितों के ,हक़हुकुक धारियों के साथ बैठकर जन भावनाओं की आस्था के अनुरूप ही आगामी कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया साथ ही पुरानी परंपरा के अनुसार व्यवस्थाएं एवं पूजा पद्धति चलती रहेंगी। इस अवसर पर चारों धामों के समस्त तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment