उत्त्तरकाशी।।। डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार की हुई मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, March 3, 2021

उत्त्तरकाशी।।। डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार की हुई मौत

 उत्त्तरकाशी।।। डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार की हुई मौत 



उत्तरकाशी।।।एक डंफर ज्ञानसू से जोशियाड़ा की तरफ आ रहा था जोशियाड़ा मोटर पुल के पास साइड लेने के कारण बाइक सवार अचानक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई ।

कोयवली अध्यक्ष  विनोद थपलियाल ने बताया कि ज्ञानसू  की तरफ से जोशियाड़ा कीऔर आ रहे ट्रक डंपर और एक मोटर बाइक की टक्कर हो गई। जिसमे मोटर बाइक सवार रामभजन भट्ट जो पेयजल निगम में कार्यरत है  निवासी भाटगांव धनारी घायल हो गए जिनकी  अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गईं।


ट्रक डंपर को  पुलिस ने  कब्जे में ले लिया है और पुलिस द्वारा आगे की  कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment