उत्तरकाशी-जनपद की 11 अंग्रेजी शराब की दुकानों का ई-टेन्ड्रिंग के माध्यम से हुआ आवंटन, जनपद मुख्यालय की शराब की दुकान का टेंडर खुला गजेंद्र रावत के नाम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, March 3, 2021

उत्तरकाशी-जनपद की 11 अंग्रेजी शराब की दुकानों का ई-टेन्ड्रिंग के माध्यम से हुआ आवंटन, जनपद मुख्यालय की शराब की दुकान का टेंडर खुला गजेंद्र रावत के नाम

 उत्तरकाशी-जनपद की 11 अंग्रेजी शराब की दुकानों का ई-टेन्ड्रिंग के माध्यम से  हुआ आवंटन, जनपद मुख्यालय की शराब की दुकान का टेंडर खुला गजेंद्र रावत के नाम 



उत्तरकाशी।।।। उत्तराखंड शासन द्वारा  आबकारी विभाग की नीतियों में हुए बदलाव के कारण अब शराब की दुकानों का आवंटन ई-टेंडरिंग के माध्यम से होगा। पहले शराब की दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से होता था लेकिन नई आबकारी नीति के अनुसार अब शराब की दुकानों का आवंटन ई-टेंडरिंग के माध्यम से होगा और जिस अनुज्ञापी के नाम टेंडर खुलेगा वह 2 साल तक शराब की दुकान का संचालन कर सकेगा। पहले यह ब्यवस्था 1 साल तक ही थी  इसी के चलते जनपद उत्तरकाशी में आज जनपद की 17 अंग्रेजी शराब की दुकानों में से 11 अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन ई- टेंडरिंग के माध्यम से  जिला  कलक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में हुआ और जिन अनुज्ञपियों के नाम शराब की दुकानों का टेंडर खुला है वे 1 अप्रैल 2021 से दुकानों संचालन कर सकेंगे इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल, आबकारी विभाग की डी ओ श्रीमती प्रतिमा गुप्ता,आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश, यशवंत , आबकारी विभाग के कर्मचारी,और जिन लोगों ने अंग्रेजी शराब की दुकान के लिए ई -टेन्ड्रिंग के माध्यम से आवेदन किया था वे लोग  भी मौजूद रहे



उत्तरकाशी में 11 अंग्रेजी शराब की दुकान जिन अनुज्ञापी के नाम निविदा खुली उनके नाम-:


1-उत्तरकाशी-गजेंद्र सिंह रावत


2-चिन्यालीसौड़-तोताराम


3-मोरी-भीम चंद


4- बनचोंरा-रणवीर सिंह


5-भवानीपुर-मुरारीलाल


6-डामटा-हरीश कुमार


7-पुरोला-धर्मेंद्र रावत


8-डुंडा-प्रदीप रावत


9-भटवाड़ी-अनूप चौहान


10-नोगावँ-कुलदीप सिंह


11-ब्रहमखाल-मुरारीलाल


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment