उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल का किया भव्य स्वागत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, March 6, 2021

उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल का किया भव्य स्वागत

 उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल का किया भव्य स्वागत



उत्तरकाशी।।।उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री मत्स्य विकास अभिकरण  राम सुंदर नौटियाल  पहुंचे उत्तरकाशी,में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामसुंदर नौटियाल के किया भव्य स्वागत।इससे पूर्व कल 5 मार्च को उत्तरकाशी के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ में सैकड़ों कार्यकर्ताओं  ने नवनियुक्त राज्यमंत्री दायित्व धारी नौटियाल  भव्य स्वागत किया उत्तरकाशी नगर आगमन से पूर्व डुंडा, मातली में भी कार्यकर्ताओं ने  नौटियाल  का भव्य स्वागत किया  भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सुनाए अनेक संस्मरण,दायित्व मिलने से पूर्व रामसुंदर नौटियाल  जिला संगठन उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद के साथ साथ अनेक महत्व पूर्ण पदों निर्वाहन कर चुके है  



इस अवसर पर रामसुंदर नौटियाल  ने कहा कि देश एवम प्रदेश में भाजपा की लोकप्रिय सरकार जनता के कार्यों को अपनी प्रतिबद्धता के साथ करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।उन्होंने ने दायित्व मिलने पर उत्तरकाशी जिला संगठन,विधायकगणों,एवम प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि वे अपने जनपद में मत्स्य पालन कार्यक्रम की स्थिति को जांच कर आगे की योजना बनाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार दिया जा सके।अपने भव्य स्वागत के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।




इस अवसर पर रावल हरीश सेमवाल,हरीश डंगवाल,जयबीर चौहान ,रामानद भट्ट,विजय संतरी,नागेंद्र सिंह चौहान,महावीर नेगी,विजयपाल मखलोगा,लोकेंद्र बिष्ट,पूर्व प्रमुख भटवाड़ी चंदन पंवार,सुरेंद्र नौटियाल, डुंडा प्रमुख शैलेंद्र कोहली, पवन नौटियाल, श्रीमती ललिता सेमवाल,उषा भट्ट,उषा नैथानी, सुमनी राणा,राधा पंवार,सरिता पडियार,चंद्रा नेगी,श्रीमती भंडारी,,रामभजन,प्रथम राणा,बाल शेखर नौटियाल,दुर्गेश सिलवाल,देशराज एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment