उत्तरकाशी-महाशिवरात्रि के पर्व पर,शिव जयकारों से गुंजायमान हुई शिव नगरी उत्तरकाशी, शिव बारात में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बजाया देव ढोल,जमकर नाचे शिव भक्त - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, March 11, 2021

उत्तरकाशी-महाशिवरात्रि के पर्व पर,शिव जयकारों से गुंजायमान हुई शिव नगरी उत्तरकाशी, शिव बारात में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बजाया देव ढोल,जमकर नाचे शिव भक्त

 पीयूष टाइम्स पोर्टल के सभी पाठकों को महाशिवरात्रि पर्व की ढेरसारी शुभकामनाएं-हर-हर महादेव

उत्तरकाशी-महाशिवरात्रि के पर्व पर,शिव जयकारों से गुंजायमान हुई शिव नगरी उत्तरकाशी, शिव बारात में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बजाया देव ढोल,जमकर नाचे शिव भक्त



उत्तरकाशी।।।जनपद मुख्यालय विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर  में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की आज श्रद्धालु  प्रातः ब्रह्ममुहूर्त से ही कतार पर खड़े रहे।  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण  ने भी बाबा काशी विश्वनाथ मन्दिर में जलाभिषेक कर कोविड़-19 की विषम परिस्थितियों के बाद दो साल बाद आयोजित भगवान भोलेनाथ की बारात की झांकी में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ सम्मिलित हुए। शिव-पार्वती विवाह की सुंदर झांकी में बिभिन गांवों से आयी महिला मंगल दलों की रासो टीम, स्थानीय कण्डार देवता के परम सानिध्य एवं श्री हरिमहाराज  के ढोल की थाप एवं जनपद के बाहर से आये विशेष अतिथिगणों के साथ सजवाण  ने भी पूरे नगर क्षेत्र में रासो नृत्य एवं संगीत की धुनों में बमभोले के जयकारों के साथ भगवान भूतभावन भोलेनाथ की बारात का आनंद उठाया।इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण शिव बारात में देव ढोल को भी खूब बजाया जिस पर श्रद्धालु जम कर नाचे ।



इस मौके पर बाबा विश्वनाथ के रावल  जयेंद्र पूरी,  अजय पूरी, नगरपालिका बाड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल, समस्त सभाषद,  प्रधान संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, कीर्तन मंडलियाँ, विभिन्न गांवों से आये महिला एवं युवक मंगल दल की टीम, बुढेरा संगठन, युथ फाउंडेशन के वोलेंटियर्स, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग, नगर क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आये हजारों शिवभक्त  उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment