देहरादून-मुख्यमंत्री ने वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों साथ की समीक्षा बैठक, वनों को आग से बचाने के लिए 10 हजार वन प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से तैनात करने दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 16, 2021

देहरादून-मुख्यमंत्री ने वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों साथ की समीक्षा बैठक, वनों को आग से बचाने के लिए 10 हजार वन प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से तैनात करने दिए निर्देश

 देहरादून-मुख्यमंत्री ने वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों साथ की समीक्षा बैठक, वनों को आग से बचाने के लिए 10 हजार वन प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से तैनात करने दिए निर्देश


देहरादून।।।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों को लेकर एक  समीक्षा बैठक ली साथ ही सभी  जिलाधिकारियों से  फीडबैक लिया। बैठक में वनाग्नि प्रबंधन में 5000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के भी निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि  वनाग्नि शमन के दौरान मृतक कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि अभिलम्ब उपलब्ध कराने की ब्यवस्था  , वनकर्मियों को आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कैम्पा में स्वीकृत धनराशि तत्काल अवमुक्त करने, फायरलाइन की माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन सर्वे करने, स्थानीय लोगों को हक-हकूक का समय से वितरण और जानबूझकर आग लगाने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। वनाग्नि प्रबंधन में वन, पुलिस, राजस्व में समन्वय होना आवश्यक है इसके लिए वन पंचायतों व स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए।



साथ ही मुख्यमंत्री ने वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य में 10 हजार वन प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से तैनात किये जाने भी निर्देश दिए । सरकार ने इन 10 हजार वन प्रहरियों में से 5 हजार महिला वन प्रहरियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का फ़ैसला लिया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे  उत्तराखंड में महिलाओं का आर्थिक सुदृढ़ीकरण होगा। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।



         रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment