देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दिल्ली के लिए हुए रवाना,आज ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण का दौरा था सीएम का ,नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं फिर हुई तेज
देहरादून।। राज्य की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं मुख्यमंत्री का आज ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैण का दौरा था मुख्यमंत्री को गैरसैंण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में शामिल होना था लेकिन दिल्ली जाने के कारण उनका दौरा गैरसैंण का रद्द हो गया है मुख्यमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है
वही शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने देहरादून में आकर प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक ली इस दौरान नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी तेज हुई हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन पर पूर्णतया विराम लगाते हुए कहा की राज्य में कोई भी नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो रहा है जो भी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सरगर्मी तेज हुई वह सब मीडिया के द्वारा बताया या दिखाया जा रहा है अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली रवाना होने से क्या कुछ निकलकर आता है।फिलहाल मुख्यमंत्री के दिल्ली रवाना होने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई
No comments:
Post a Comment