उत्तरकाशी-नगरपालिका बाडाहाट ने कूड़ा निस्तारण के लिए उठाए बेहतर कदम ,अब तामाखानी से कूड़ा जाएगा सीमेंट फेक्ट्री में,कूड़े की समस्या से पालिका को काफी हद तक मिलेगी निजात - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, March 17, 2021

उत्तरकाशी-नगरपालिका बाडाहाट ने कूड़ा निस्तारण के लिए उठाए बेहतर कदम ,अब तामाखानी से कूड़ा जाएगा सीमेंट फेक्ट्री में,कूड़े की समस्या से पालिका को काफी हद तक मिलेगी निजात

 उत्तरकाशी-नगरपालिका बाडाहाट ने कूड़ा निस्तारण के लिए उठाए बेहतर कदम ,अब तामाखानी से कूड़ा जाएगा सीमेंट फेक्ट्री में,कूड़े की समस्या से पालिका को काफी हद तक मिलेगी राहत


उत्तरकाशी।।नगरपालिका बाडाहाट पिछले लंबे समय से कूड़े के निस्तारण की समस्या से जूझ रहा है कूड़ा निस्तारण के लिए अपना स्थाई डम्पिंग जॉन न होने के कारण उत्तरकाशी नगर का सारा कूड़ा तामाखानी में डंप किया जा रहा है लेकिन अध्यक्ष नगरपालिका बाडाहाट रमेश सेमवाल के अथक प्रयासों से तामाखानी में कूड़े के निस्तारण को लेकर बेहतर कदम उठाया गया  है। तामाखानी में  पिछले कुछ दिनों से पड़ा कूड़ा ट्रकों के माध्यम  सीमेंट की फैक्ट्री के लिये ले जाया जा रहा है जिससे तामाखानी में  काफी मात्रा में कूड़ा उठने से बड़ी राहत उत्तरकाशी नगर को  मिलेगी।


नगरपालिका  के अध्यक्ष रमेश  सेमवाल ने बताया कि तामाखानी से कूड़े को उठाने के लिये टेंडर आमंत्रित किये गए थे। उन्होंने बताया कि ओपन टेंडर 24 लाख का हुआ था। नगरपालिका कूड़े को ले जाने का भाड़ा एक हजार रुपये प्रतिटन देगी। उन्होंने कहा कि तामाखानी से कूड़े के इस निस्तारण से काफी हद तक राहत मिलेगी

ये भी बताया जा रहा है  गाजीपुर दिल्ली की आरआईपीएल (IRPL) कम्पनी कूड़े को उठा रही है।यह कूड़ा सीमेंट की फैक्ट्री में प्रयोग में लाया जाएगा 


               रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment