उत्तरकाशी( चिन्यालीसौड़)-नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में""स्वच्छता संकल्प""कार्यक्रम के तहत अप्रैल 2021 तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, March 1, 2021

उत्तरकाशी( चिन्यालीसौड़)-नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में""स्वच्छता संकल्प""कार्यक्रम के तहत अप्रैल 2021 तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

 उत्तरकाशी( चिन्यालीसौड़)-नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में""स्वच्छता संकल्प""कार्यक्रम के तहत अप्रैल 2021 तक प्रत्येक  रविवार को चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान



उत्तरकाशी (चिन्यालीसौड़) ।।।।नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक चलने वाले प्रत्येक  रविवार विशेष "स्वच्छता संकल्प" सप्ताह कार्यक्रम के तहत निकाय क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान, कम्पोस्टिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन,  सिंगल यूज प्लस्टिक पूरी तरह से वैन करने,के लिए लोगों को जागरूक करने आदि कार्यक्रम चलाये जा रहा है 



वहीं नगरपालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ बीना बिष्ट का कहना है कि प्रत्येक रविवार को नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा निकाय क्षेत्र में सरकारी आवासीय कालोनियों में बने जैविक पीटो में बनी खाद का वितरण किया गया, और लोगों को जैविक खाद बनाने के लिए पालिक द्वारा घर के कचरे से घर पर ही खाद बनाने के संबंध में (होम कम्पोस्टिंग)  के बारे में लोगों को जागरूक किया गया,साथ ही व्यपारियो से पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लस्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई और दुकानों पर स्टीकर लगा कर प्लस्टिक  को पूर्ण रूप से बंद के लिए  सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान  द्वारा डोर टू डोर दुकानों पर जा कर जागरूक किया गया।


रिपोर्ट-राजेन्द्र रांगड़

No comments:

Post a Comment