उत्तरकाशी-पुलिस ने बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार,
उत्तरकाशी।।पुलिस ने बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार बताते चलें कि गुलाब सिंह निवासी जोशियाड़ा ने 27 फरवरी को उत्तरकाशी थाना कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी जिसमे गुलाब सिंह अपनी मोटरसाइकिल UK10-9443चोरी होने की लिखित सूचना पुलिस को दी ,गुलाब सिंह द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक अज्ञात ब्यक्ति के नाम 27/21 धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले को उपनिरीक्षक रमन बिष्ट को दिया वही उक्त बाइक चोरी के मामले पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तत्काल थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सुराग के आधर पर पुलिस की टीम ने उपनिरीक्षक रमन बिष्ट, कांस्टेबल नीरज रावत, सुनील मैठाणी ने कुछ ही घंटों में बाइक चोर को चोरी की गई बाइक के साथ कोटबंगला उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया पुलिस की पूछताछ से अभियुक्त विजय कुमार पुत्र एलम कैरवाण ग्राम धारकोट पट्टी दशगी चिन्यालीसौड़ रहने वाला है नशे का सेवन करता है और लंबे समय से गाड़ियों के पार्ट्स की चोरी करता है
No comments:
Post a Comment