उत्तरकाशी- राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घनाग्रस्त चालक की घटनास्थल पर ही मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 16, 2021

उत्तरकाशी- राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घनाग्रस्त चालक की घटनास्थल पर ही मौत

 उत्तरकाशी- राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घनाग्रस्त चालक की घटनास्थल पर ही मौत 




उत्तरकाशी।।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  कल्याणी के पास एक  टैम्पू वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया 

घटनास्थल पर 108 धरासू एवं   थाना धरासू  पुलिस मौजूद 

 बताया जा रहा है कि   वाहन में केवल चालक ही था मौजूद । जिसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है ।

 टेम्पो में 01 की घटना स्थल पर मृत्यु होने की सूचना हैं

  टेम्पो सड़क से लगभग 100 मीटर  नीचे गिरा 

 चालक का नाम-  रामराज राणा पुत्र श्री चन्दन सिंह राणा, उम्र लगभग 35 वर्ष,  निवासी- ग्राम गोनाग, ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी।

No comments:

Post a Comment