उत्तरकाशी-सड़क कटिंग हो गई 7 साल पहिले ,ग्रमीणों को नहीं मिला खेतों का प्रतिकर,ग्रामीणों ने बन्द करवाया सड़क का कार्य , बैठे धरने पर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, March 18, 2021

उत्तरकाशी-सड़क कटिंग हो गई 7 साल पहिले ,ग्रमीणों को नहीं मिला खेतों का प्रतिकर,ग्रामीणों ने बन्द करवाया सड़क का कार्य , बैठे धरने पर

 उत्तरकाशी-सड़क कटिंग हो गई 7 साल पहिले ,ग्रमीणों को नहीं मिला खेतों का प्रतिकर,ग्रामीणों ने बन्द करवाया सड़क का कार्य , बैठे धरने पर



उत्तरकाशी।। विगत सात वर्ष से निर्माणधीन ज्ञानसू-साल्ड-ज्ञानजा मोटर मार्ग में ग्रामीणों की सड़क कटिंग कार्य मे काटी गई खेती भूमि का प्रतिकर न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य रुकवाया और सड़क को बंद कर कहा कि जब तक तक ग्रामीणों का प्रतिकर नहीं मिलता। तब तक सड़क पर निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। 



वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहले पीएमजीएसवाई ने सड़क कटिंग की और उसके बाद एडीबी ने सेकेंड फेज का कार्य शुरू  किया। अब फिर सड़क को पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक ज्ञानजा और साल्ड के करीब 200 परिवारों की खेती भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। जबकि इस सम्बंध में डीएम सहित पूर्व  एडीबी और वर्तमान में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। बल्कि ग्रामीणों को लगातार विभाग बदल-बदल कर बरगलाया जा रहा हैं। वहीं ग्रामीण अब धरने पर बैठ गए हैं। 



इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट, ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी, मनोज नेगी, महेश्वर प्रसाद, आनंदमणि सेमवाल, लक्ष्मण सिंह महर, शेषनाग ठाकुर, सूर्यवल्लभ नौटियाल आदि  मौजूद रहे।


           रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment