उत्तरकाशी-श्याम स्मृति वन के निकट"हिमालय प्लांट बैंक" का हुआ विधिवत उद्घाटन , अब जन्म दिवस पर उपहार हेतु भेंट करें पौधे,और गमले
उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय श्याम स्मृति वन के निकट ""हिमालय प्लांट बैंक"" का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी मयूर ने किया जिलाधिकारी ने हिमालय प्लांट बैंक के सभी सहयोगियों को इस कार्य के लिए बधाई दी साथ ही डी एम ने कहा कि यह काफी सराहनीय व अभिनव प्रयास है व सुंदर तथा हरित उत्तरकाशी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्लांट बैंक की शाखा खोलने का सुझाव दिया।
इस प्लांट बैंक से जुड़े सहयोगी शिक्षक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि उत्तरकाशी में इस प्लांट बैंक में 200 से अधिक प्रजातियों के पौधों को रखा गया है। विशेषकर स्कूल कालेजों में यूथ एवं इकोकल्ब को पौध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गये इस प्लांट बैंक से उत्तरकाशी शहर के सरकारी व निजी दफ्तरों को जहाँ हर समय पौधे उपलब्ध रहेंगे वहीं स्थानीय लोगों को अपने घरों जन्म दिवस पर गमले सहित प्लांट भेंट करने के लिए भी उन्हें पौधे मिल सकेंगे। इसके अलावा जनपद भर के विद्यार्थियों व शोधार्थियो के लिए यह यह जैव विविधता की दृष्टि से आकर्षण का केन्द्र होगा। पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल ने बताया कि खाली पड़ी भूमि व विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों व दिवसों पर पौधरोपण हेतु प्लांट बैंक पहल करेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मणीकांत मिश्रा, डीएफओ दीपचंद आर्य, श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक कालेज के चेयरमैन डाॅ. भगवन नौटियाल, मंहत अजयपुरी, उमेश प्रसाद बहुगुणा, प्रताप सिंह पोखरियाल, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती रमा डोभाल, श्रीमती कोमल असवाल, श्रीमती जमुना पोखरियाल, मंगल सिंह पंवार, मगनेश्वर प्रसाद नौटियाल 'बटवै', डाॅ. प्रेम सिंह पोखरियाल, चन्द्रपाल सिंह राणा, डाॅ. तिलक राम प्रजापति, प्रताप सिंह बिष्ट 'संघर्ष', चंदन सिंह कुंडरा, माधव प्रसाद जोशी, बलवीर सिंह पंवार, राजेश जोशी, संजीव डोभाल, मोहन डबराल, नीलम, पूजा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment