उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत आग की चपेट में ,जिला मुख्यालय के नजदीक भटवाड़ी रोड के ऊपरी जंगलों में लगी है भीषण आग
उत्तरकाशी।।। जनपद मुख्यालय वर्णावत पर्वत की तलहटी भटवाड़ी रोड के ऊपरी जंगलों में जबरदस्त आग लग गई है जिसमें आग लगने से आसपास निवास करने वाले लोगों को खतरा हो सकता है बताया जा रहा है कि आग आधा घंटे पहले वर्णावत पर्वत के निचले हिस्से भटवाड़ी रोड के ऊपर जंगलों में लगी है आग इतनी जबरदस्त है कि काफी ज्यादा धुंआ वरुणावत पर्वत से निकल रहा है और आग लगातार तेजी से फैल रही है जिससे आसपास निवास करने वाले लोग और भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड को खतरा हो सकता है
वही स्थानीय लोग और टैक्सी चालकों का कहना है की वरुणावत पर्वत में आग बहुत तेजी से फेल रही है अभी कुछ मिनट पहले ही आग लगी थी लेकिन देखते देखते आग ऊपरी जंगलों में जा चुकी है हालांकि वन विभाग के दो कर्मी आग बुझाने जरूर आए हैं लेकिन इतनी भीषण आग बुझाने के लिए यह दो वनकर्मी ना काफी है वही वन विभाग के पास आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं है सिर्फ इंद्रदेव पर भरोसा है वन विभाग की अधिकांश आग इंद्रदेव ने ही बुझाई है वहीं सर्दियों में भी काफी ज्यादा वन संपदा आग लगने के कारण स्वाहा हुई है और अब बिल्कुल जिला मुख्यालय के नजदीकी वर्णावत पर्वत आग की चपेट में है जिससे काफी ज्यादा वन संपदा नष्ट हो रही है और आसपास के लोगों को भी खतरा हो सकता है यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया
No comments:
Post a Comment