उत्तरकाशी-आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ों में लगी जबरदस्त आग,बाल-2बचे ग्रमीण
उत्तरकाशी ।।कल देर शाम जनपद के नोगांव ब्लॉक के सपेटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ों में आग लग गई
गनीमत रही कि आकाशीय बिजली गांव से कुछ दूरी पर खेतों के पास गिरी जिससे कोई हानि नहीं हुई।लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ों में जबरदस्त आग लग गई वहीं ग्राम प्रधान सूरज राणा का कहना है आकाशीय बिजली से पेड़ों आग लग गई आकाशीय बिजली गांव से दूर खेतों में गिरी यदि गांव की और आकाशीय बिजली गांव की और गिरती तो नुकसान हो सकता था
No comments:
Post a Comment