उत्तरकाशी-बर्फ़बारी से सेब की फसलों को नुकसान,सेब काश्तकार मायूस - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, April 22, 2021

उत्तरकाशी-बर्फ़बारी से सेब की फसलों को नुकसान,सेब काश्तकार मायूस

 

उत्तरकाशी-बर्फ़बारी से सेब की फसलों को नुकसान,सेब काश्तकार मायूस

उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल हुई भारी बर्फबारी हुई जिससे सेब के काश्तकार काफी मायूस है कल गंगोत्री,हर्षिल , धराली ,मुखबा, सुखी टॉप आदि स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई जिसमें  सेब  के काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है बर्फबारी से सेब के पेड़ों पर लगे पुष्प पूरी तरीके से गिर चुके हैं या सड़ गए हैं जिससे सेब के काश्तकारों का कहना है कि इस वर्ष सेब की फसल बिल्कुल भी ना के बराबर होगी क्योंकि इस समय की बर्फबारी ने सेब के पेड़ों सहित सेब की पैदावार को काफी नुकसान पहुंचा है सेब के काश्तकारों का यह भी  कहना है कि कुछ समय पूर्व हमने सेब के पेड़ों पर दवाइयों का छिड़काव किया था और मधुमक्खियों के डिब्बों को भी लगाया था क्योंकि  मधुमक्खियां सेब की पैदावार में काफी सहायक होती है लेकिन भारी बर्फबारी से सेब के काश्तकारों को इस समय काफी नुकसान हुआ है जिससे सेब के काश्तकार काफी मायूस है 


सेब के काश्तकारों का कहना है कि  कोरोना महामारी से पिछले वर्ष से  लोग काफी परेशान हैं और इस समय भी कोरोना संक्रमण काफी बढ़ रहा है कई काश्तकार इसमें ऐसे हैं जो होटल व्यवसाय भी करते हैं लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष से चारधाम यात्रा नहीं चल पाई जिसके कारण  होटल व्यवसाय पूरी तरीके से बंद है और काश्तकारों की एक उम्मीद सेब की अच्छी पैदावार पर टिकी हुई थी लेकिन उस पर भारी बर्फबारी ने सब नष्ट कर दिया है कल हुई भारी बर्फबारी से सेब की फसलों को काफी नुकसान हुआ है वही काश्तकारों ने सरकार से  उचित मुवावजे की मांग की है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment