उत्तरकाशी-बेमौसमी बर्फबारी से सेब की फसल बर्बाद,ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता जगमोहन रावत पहुंचे ग्राउंड जीरो पर,जाना काश्तकारों का दर्द
उत्तरकाशी।।।जनपद के विकास खण्ड भटवाडी के टकनौर क्षेत्र हर्षिल, मुखबा,धराली,झाला,सुखी आदि सेब और राजमा की फसलों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है लेकिन बीते दो पूर्व इस क्षेत्र में भारी बेमौसमी बर्फबारी से सीमांत टकनौर क्षेत्र के आठ गाँव की सेब फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई।किसानों का कहना है कि इस वर्ष सेब की फसल अच्छी उम्मीद थी लेकिन बर्फबारी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।इस क्षेत्र में किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है जिसको देखते सेब काश्तकारो के हुए नुकसान को देखने मौके पर कल विकासखंड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत पहुंचे
क्षेत्र के काश्तकारों ने अपना दर्द प्रमुख भटवाडी के समक्ष रखा ।और कहा कि हमारी जो पूरी मेहनत थी सेब के पेड़ों को फल देने के लिए तैयार करना पेड़ों के थोले बनाने या खाद डालने या कई प्रकार के कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर दिया था और अब सेब के पेड़ बहुत सुंदर फ्लोरिंग से तैयार हो चुका था जिससे सेब काश्तकार काफी खुश थे परंतु इस देवीय आपदा के कारण जो बेमौसम बर्फबारी हुई उससे हमारे इस वर्ष की सेब की फसल तो बर्बाद हुई है लेकिन आने वाले समय के लिए भी हमें बहुत मेहनत करनी होगी ।
सेब काश्तकारों का कहना है कि अगर सरकार के द्वारा एवं विभागों के द्वारा सही निरीक्षण कर उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो हमारी आजीविका पर इसका बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा पहले ही विगत वर्ष से हम करोना की मार को सह रहे हैं उन्होंने प्रमुख विनीता रावत से कहा कि उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए गुहार लगाई तो प्रमुख विनीता रावत ने सेब काश्तकारों को कहा कि इस संकट के समय मैं आपके साथ खड़ी हूं और हर संभव प्रयास मेरे एवं सरकार के द्वारा किसानों के हित में किया जाएगा मैं आपकी जो यह देवीय आपदा से क्षति हुई है उसको माननीय उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल जी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत जी के सामने रख उन्हें आपके बीच आने के लिए न्योता दूंगी ताकि काश्तकारों को उनके नुकसान की उचित भरपाई मिल सके वहीं भाजपा नेता जगमोहन रावत ने भी किसानों का दर्द सुना और किसानों को पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है इस करोना काल में जैसे ही समय मिलेगा हम उद्यान मंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जी से निवेदन कर आपके बीच लाएंगे और आपके द्वारा जो सेब काश्तकारों को पूर्ण आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग है उसे हम सरकार के सामने रखेगें।
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री मनोजेन्द्र् रावत मीडिया प्रभारी रवि रावत सामाजिक कार्यकर्ता सुनील रावत एवं उपला टकनौर के समस्त जनप्रतिनिधि एवं काश्तकार मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment