उत्तरकाशी-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रहे,कौशिक ने कहा हम 2022 विधानसभा चुनाव में 60 प्लस सीटें जीतेंगे,"देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस"कोरोना गाइडलाइन के नियमों की सीख जरूर दे रहे नेता लेकिन स्वयं नियमों की अनदेखी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, April 7, 2021

उत्तरकाशी-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रहे,कौशिक ने कहा हम 2022 विधानसभा चुनाव में 60 प्लस सीटें जीतेंगे,"देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस"कोरोना गाइडलाइन के नियमों की सीख जरूर दे रहे नेता लेकिन स्वयं नियमों की अनदेखी

 

उत्तरकाशी-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रहे,कौशिक ने कहा हम 2022 विधानसभा चुनाव में 60 प्लस सीटें जीतेंगे,"देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस"कोरोना गाइडलाइन के नियमों की सीख जरूर दे रहे नेता लेकिन स्वयं नियमों की अनदेखी

उत्तरकाशी।। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर रहे दूसरे दिन के अपने जनपद दौरे पर मदन कौशिक जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे जहां पर उत्तरकाशी मुख्य द्वार पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भव्य स्वागत किया । सभी कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक के  स्वागत में   जनपद मुख्यालय में एक रैली निकाली , इसके बाद मदन कौशिक ने हनुमान चौक उत्तरकाशी में एक जनसभा को संबोधित किया मदन कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि आज विपक्ष के पास कोई भी चेहरा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है जिस कारण विपक्ष पार्टी  2022 चुनाव के लिए अब तक चेहरा नहीं उतार पाई है 

मदन कौशिक ने कहा की बतौर अध्यक्ष उत्तरकाशी का यह पहला मेरा  दौरा  है आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और अब मैं अपनी छोटे से छोटे कार्यकर्ता से भी बखूबी संवाद कर सकता हूं  वहीं कौशिक ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में  हम उत्तराखंड में 60 से भी अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे और उत्तरकाशी जनपद की तीनों विधानसभा सभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी इसके लिए आज जनसभा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ  एक बैठक करूंगा और 2022 विधानसभा चुनाव के बारे में बूथ स्तर पर कैसे पार्टी को मजबूती मिले के इसके लिए चर्चा वार्ता की जाएगी।

वहीं पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर कि क्या कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते है  इस पर  अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों में पार्टी और संघठन के द्वारा सर्वे किया जाता है।कि किस सीट पर किसकी स्थिति क्या है  यदि  किसी भी सीट पर विधायक की स्थिति ठीक नहीं रहती है सर्वे में जो निकलकर आएगा वहीं किया जाएगा

प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिश से जब पूछा गया कि "2 गज दूरी है जरूरी या चुनाव जरूरी है तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हम सबको कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी  थी न तो 2 गज दूरी दिखी और किसी के चेहरे पर मास्क दिखा तो आखिर यह कैसा नियम,यह कैसे गाइडलाइंस का प्रयोग है करते नजर आ रहे नेता और कार्यकर्ता जबकि इस समय पूरे देश सहित उत्तराखंड में कोरोना के मामले भारी  संख्या में बढ़ रहे है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि नियमों का पालन करें



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment