उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है,जिला चिकित्सालय में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत बनी है गम्भीर
उत्तरकाशी।।। जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है प्रतिदिन 50 से भी ज्यादा लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है वही जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी का कहना है कि हमारे जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीज तब आ रहे हैं जब उनकी स्थिति काफी गंभीर हो रही है कोरोना संक्रमित मरीज दवाइयां बिना चिकित्सक के परामर्श के ले रहे । जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत काफी खराब हो रही है और तब जिला चिकित्सालय में आ रहे हैं इसमें से अब तक पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है इनमें से 3 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ऐसे थे जो बहुत देर बाद जिला चिकित्सालय में आये जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।घबराने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ सचेत रहने की जरूरत है
वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी का कहना है कि जिला चिकित्सालय में 7 कोरोना संक्रमित ऐसे है जिनकी हालात गंभीर बनी है इसलिए सभी से अपील हल्के लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करवाएं तुरंत चिकित्सक की सलाह से दवाइयां लें और अपने को आइसोलेट कर ले या जिला चिकित्सालय में आएं अपना इलाज स्वयं न करें बिना चिकित्सक की सलाह के साथ ही मास्क पहिने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।डरने की आवश्यकता नही सिर्फ जो बताया जा रहा उसका पालन करें
No comments:
Post a Comment