उत्तरकाशी-डुंडा हौज निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उठाये सवाल
उत्तरकाशी।।।डुंडा ब्लॉक के अस्थल गांव में हौज निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं ग्रामीणों का कहना है की जहां पर हौज का निर्माण हुआ है वहां पर पानी का कोई भी स्रोत नहीं है और वहां पर हौज का निर्माण कर दिया गया है जिसको लेकर कुछ रोज पूर्व गांव में खंड विकास अधिकारी ने भी निरीक्षण किया वही ग्राम प्रधान का कहना है की जो हौज का निर्माण हुआ है उस पर हैंडपंप के द्वारा बोरिंग करके हौज में पानी एकत्रित किया जाएगा।
ग्राम सभा अस्तल हौज निर्माण को लेकर विवादों में आ गया है। दरअसल गाव की हौज उस जगह बनाई गई है जंहा एक बूंद पानी नही है। ऐसे में मनरेगा के कार्य पर ग्रामीणों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।दरअसल ग्रामीणों का कहना यह हौज पहले बना था इस पर प्लास्टर कर बजट को ठिकाने लगाया गया है जिससे ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर सवाल खड़े कर खंड विकास अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।लेकिन ग्राम प्रधान का कहना है कि हौज में हैंड पम्प के द्वारा बोरिंग करके पानी एकत्रित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment