बड़ी खबर-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन,गोविंद अस्पताल देहरादून में ली आख़िर सांस,विधायक के निधन से गंगोत्री की जनता दुखी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, April 22, 2021

बड़ी खबर-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन,गोविंद अस्पताल देहरादून में ली आख़िर सांस,विधायक के निधन से गंगोत्री की जनता दुखी

 बड़ी खबर-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन,गोविंद अस्पताल देहरादून में ली आख़िर सांस,विधायक के निधन से गंगोत्री की जनता दुखी


उत्तरकाशी गंगोत्री विधायक  गोपाल रावत  का निधन ।गोपाल रावत  बीते दिसम्बर माह  से कैंसर से जूझ रहे थे. आज गोविन्द अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.वहीं विधायक गोपाल रावत के निधन से भाजपा कार्यकर्ता सहित उत्तरकाशी की जनता काफी दुखी है गंगोत्री विधायक गोपाल रावत 2 बार गंगोत्री से विधायक बने।वहीं विधायक गोपाल रावत के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,ने  शोक ब्यक्त किया साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा किये गए विकास के कार्य और स्प्ष्ट वादी ब्यवहार जनता हमेशा याद करेगी।

साथ गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गोपाल रावत के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त कर कहा कि मैंने अपना एक बचपन का साथी खो दिया है जिसकी पूर्ति जीवन मे कभी नहीं हो पाएगी प्रभु पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें

कल केदारघाट उत्तरकाशी में होगी अंत्योष्टि।


No comments:

Post a Comment