उत्तरकाशी-जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने होटल,टेक्सी, एसोसिएशन,ब्यापार मंडल के साथ की बैठक, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, April 18, 2021

उत्तरकाशी-जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने होटल,टेक्सी, एसोसिएशन,ब्यापार मंडल के साथ की बैठक,

 

उत्तरकाशी-जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने होटल,टेक्सी, एसोसिएशन,ब्यापार मंडल के  साथ की बैठक,

पुलिस और अधिकारी साप्ताहिक बंदी और नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाएं


 उत्तरकाशी।।।जनपद में कोरोना संक्रमण  के प्रभाव को नियंत्रण करने के लिए जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जनपद के होटल एसोसिएशन,व्यापार मंडल,टेक्सी,मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की अहम बैठक ली,वहीं जनपद में वर्तमान समय मे 82 कोरोना केस एक्टिव है जहां पिछले एक-डेढ़ माह तक जनपद में कोरोना केस शून्य थे ,कोरोना के मामले बढ़ने से जिला प्रशासन भी चिंतित है

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। बाहरी राज्यों में कोरोना केस तेजी के साथ बढ़ रहें है। जनपद में ऐसी स्थिति ना आये इसलिए जरूरी है कि कोविड के नियमों का सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सभी एजेंसीज,व्यापार मंडल सामाजिक दायित्व को निभाते हुए विशेष एहतियात बरतने के साथ ही लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा, 45 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। आवश्यक वस्तुओं,खाद्य सामग्री के लिए बाजार /दुकान में आने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनने, दुकान के आगे सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए सामग्री दें। इस हेतु व्यापार मंडल प्रभावी कदम उठाए व सुनियोजित व्यवस्था बनाए। एनसीसी, नेहरु युवा केन्द्र  मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के बारे में लोगों को जागरूक करें। टेक्सी, मैक्सी व सार्वजनिक बसों में 50 प्रतिशत यात्रियों को ही बैठाने के निर्देश दिए है। इस हेतु कोविड के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा । मेडिकल दुकानों में बुखार आदि की दवाई लेने वालों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम/स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए है।


 जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में  रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।साथ ही प्रत्येक सप्ताह रविवार को सम्पूर्ण जनपद में साप्ताहिक लॉक डाउन रहेगा  जिसमें किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित की गई है। मास्क नही पहनने पर पहली बार 500 का चालान और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 हजार का चालान पुलिस द्वारा किये जा रहें है।

 

इससे पूर्व एसीएमओ/नोडल वेक्सिननेशन डॉ विपुल कुमार विश्वास द्वारा वेक्सिननेशन को लेकर जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से 59 वर्ष तक कि उम्र के 70 प्रतिशत व 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को 96 प्रतिशत टिका लगाया जा चुका है। उन्होंने व्यापार मंडल, टेक्सी, मैक्सी,होटल एसोसिएशन,ट्रेकिंग एजेंसियों के मालिक व उनके साथ काम करने वाले 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण करवाने को कहा। इस हेतु जनपद में 30 से अधिक सेशन साइट खोली गई है किसी भी सेशन साइट में जाकर अपना टीकाकरण कराएं। तथा लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।


 बैठक में  सीएमओ डॉ डीपी जोशी,उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, चेयरमैन रेडक्रॉस अजय पूरी,अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र मटूड़ा, अध्यक्ष व्यापार मंडल रमेश चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment