उत्तरकाशी- मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी नागरिकों से की अपील,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का करें सहयोग
उत्तरकाशी।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि जनपद में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जो व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री अधिकांश लोग जनपद के बाहरी क्षेत्रों से आए हैं और कुछ लोग इन व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं इसलिए जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है सभी लोग मास्क पहने सामाजिक दूरी का पालन करें और यदि आवश्यक हो तभी आवागमन करें घर पर रहे अपने और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें
वहीं जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला प्रशासन जनपद के सभी नगर,नगर पंचायत के वार्डों में सर्वे का कार्य करने जा रहा है जिला प्रशासन की टीम प्रत्येक उत्तरकाशी, डुंडा,चिन्यालीसौड़, बड़कोट,पुरोला आदि जगहों पर जाएगी और देखेगी कि लोग मास्क पहन रह है या नहीं अनावश्यक आवागमन तो नहीं कर रहे साथ ये देखेगी कि किसी ब्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो नहीं है । साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई ब्यक्ति जो 45 वर्ष से ऊपर की उम्र का यदि उसको कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है तो वे भी तुरंत वेक्सिनेशन सेंटरों में जाकर वैक्सीन लगा लें साथ ही पुनः जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें
No comments:
Post a Comment