देहरादून-कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने बाद,जनता से मिले मुख्यमंत्री,राज्य सरकार के लिए जनता सर्वोपरि,रात्रि चौपाल में जनता की समस्याओं का हर सम्भव निराकरण करें अधिकारी
देहरादून।।।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सीएम ने आज बीजापुर गेस्ट हाउस में जनता से मुलाकात की। जनता से मुलाकात के दौरान सीएम ने सभी की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के लिए जनता सर्वोपरि है इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-2जनपदों में रात्रि चौपाल लगातार जनता की समस्याओं को सुनो और समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी करें हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता है कि लोगों की समस्याओं को दूर करना है इसके लिए कोशिश की जा रही है कि लोगों की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो । इसी क्रम में वर्चुअल रात्रि चौपाल भी आयोजित की जा रही हैं। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय को लेकर विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है तथा जनता और प्रशासन के बीच संवाद कायम किया जा रहा है।जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।
No comments:
Post a Comment