नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, 1.750 किग्रा अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी मणिकान्त मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया हुआ है जिसमें वो पूरी तरह से सफल भी हो रहे हैं और समाज से इस नशे रुपी बुराई को दूर करने के लिये वह दिन-प्रतिदिन प्रयत्न भी कर रहे है। अभी विगत 03 दिन पूर्व उनके द्वारा अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसके बाद उनके द्वारा आम जन को बताया गया था कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में छोड़ा नहीं जायेगा उनके प्रति कठोर कार्यवाही की जायेगी और इसके लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरुरी है। अभियान को निरन्तर जारी रखते हुये उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को और भी अधिक प्रभावी तरीके से कार्यवाही करते हुये नशा तस्करों को गिरफ्तार करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये जिसके क्रम में आज 01.04.2021 को खुशीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक मनेरी संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग हेतु थानाक्षेत्रान्तर्गत चैकिंग* कर रहे थे कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आकर बताया गया कि गंगोरी की ओर से 02 व्यक्ति मोटर साईकिल पर भटवाडी की तरफ जाने वाले है जिनके पास अवैध वस्तु हो सकती है इस सूचना पर पुलिस टीम सतर्क होकर चैकिंग करने लगी चैकिंग के दौरान मनेरी झरने के पास एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो वह मो0सा0 को पीछे मोड़कर भागने का प्रयत्न करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा उनको पकड़ लिया गया। चैक करने पर उनके कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुध्द *थाना मनेरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। वाहन उपरोक्त को सीज कर थाने पर लाया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-गौतम सिंह रावत पुत्र स्व0 गोविन्द सिंह रावत निवासी ग्राम भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी।
2-महेश कुमार पुत्र भजन शाह निवासी ग्राम भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी हाल निवास ग्राम डांग थाना कोतवाली उत्तरकाशी।
बरामद माल- 1.750 किग्रा0 अवैध चरस मय मोटर साईकिल
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-:
1- खुशीराम पाण्डेय-प्रभारी निरीक्षक मनेरी
2-कानि0 दिनेश तोमर-थाना मनेरी
3-कानि0 सतीश कुमार- थाना मनेरी
4-कानि0 रमेश नेगी- थाना मनेरी
No comments:
Post a Comment