देहरादून-,राज्य में आज 4807 और मिले कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या बढ़कर हुई 134012,कोरोना संक्रमित 34 लोगों की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, April 21, 2021

देहरादून-,राज्य में आज 4807 और मिले कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या बढ़कर हुई 134012,कोरोना संक्रमित 34 लोगों की मौत

 देहरादून-,राज्य  में आज 4807 और मिले कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या बढ़कर हुई 134012,कोरोना संक्रमित 34 लोगों की मौत

देहरादून ।।।कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 4807 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 134012 हो गयी है.और 34 लोगों की मृत्यु हुई है 


 आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद 

अल्मोड़ा मे 99

 बागेश्वर 08

चमोली 61

चम्पावत 10

देहरादून 1876

हरिद्वार 786 

नैनीताल 818

पौड़ी 217

 पिथौरागढ़ 18

 रुद्रप्रयाग 52

टिहरी 185

उधमसिंहनगर 602 

उत्तरकाशी में 75 मरीज मिले हैं।

No comments:

Post a Comment