देहरादून-राज्य सरकार ने शादियों के लिए नई गाइडलाइन की जारी अब मात्र इतने लोग ही सम्मलित हो सकेंगे शादी में
देहरादून।। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रमुख अपर सचिव राधा रतूड़ी ने शादियों के लिए नई गाइडलाइन आज जारी की है अब शादियों में 50 व्यक्ति ही जा सकेंगे क्योंकि आजकल शादियों का सीजन है शादियों में होने वाली भीड़ से संक्रमण फैलने का भी खतरा ज्यादा है इसलिए शासन ने शादियों के लिए नई SOP जारी की है।नई गाइडलाइन का कढ़ाई से पालन किया जाए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है
वही प्रमुख अपर सचिव राधा रतूड़ी का कहना है की आवश्यक सेवाओं को बिल्कुल न रोक जाए इन्हें चलने दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की रुकावट न की जाए बाकी जिलाधिकारियों को कहा गया है संक्रमण के मामलों को देखते हुए हुए अपने जनपदों में अपने स्तर से कर्फ्यू का समय बढ़ा- घटा सकते हैं वही जिन लोगों का RTPCR टेस्ट हुआ है उनको आइसोलेट रखा जाए जब तक रिपोर्ट नहीं आती है
No comments:
Post a Comment