देहरादून-तीरथ सरकार ने की दायित्वधारियों की छुट्टी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, April 2, 2021

देहरादून-तीरथ सरकार ने की दायित्वधारियों की छुट्टी

 देहरादून-तीरथ सरकार ने की दायित्वधारियों की छुट्टी

देहरादून।।।।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर शासन ने एक आदेश आज जारी  किया जिसमे लिखा गया है कि 18 मार्च 2017से वर्तमान तक विभिन्न आयोगों/निगमों/परिषदों में नियुक्त अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सलाहकार अन्य पदों पर गैर सरकारी मंत्रीस्तर/राज्यमंत्री स्तर/सदस्य(संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि हेतु नियुक्त लोगों को छोड़कर) अन्य सभी को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है 



मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा नियुक्त किये दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी है कुछ माह पूर्व हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी के कई लोगों को दायित्व बांटे थे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment