देहरादून-उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब सम्पूर्ण राज्य में रात्रि 10:30 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू , हरिद्वार निरंजनी अखाड़े ने भी कुम्भ मेला समाप्त करने की घोषणा
-: गाइडलाइन के अनुसार अब पूरे प्रदेश में रात्रि 10:30 से प्रातः 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा इस समय अंतराल में विशेष गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के आवागमन पर पूर्णतयः पाबंदी रहेगी।
-: संपूर्ण राज्य में वाहनों में अब 50% यात्री ही आवागमन कर पाएंगे
-:राज्य के सभी जनपदों में कोचिंग सेंटर स्विमिंग पूल, पूर्णता बंद रहेंगे रेस्टोरेंट सिनेमा हॉल क्षमता के अनुसार 50%संचालित होंगे
कुंभ के दौरान कोरोना के हालात को देखते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने वीडियो बयान जारी कर निरंजनी अखाड़े की ओर से कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा की है
निरंजनी अखाड़ा के सचिव रविंद्र रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार में हालात बेहद ही विकट हैं व हर अखाड़े में साधु संत की तबीयत ठीक नहीं है इसको देखते हुए निरंजनी अखाड़ा 17 तारीख से मेला समाप्ति की घोषणा करता है।
वहीं दूसरी ओर वे अन्य अखाड़ो से भी अपेक्षा करेंगे कि हालातों को देखते हुए वे भी अपने अपने अखाड़ों की ओर से मेला समाप्ति की घोषणा करें। वही 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान में जो कुछ लोग अखाड़ों में बचेंगे वह शांतिपूर्वक सीमित संख्या में जाकर गंगा स्नान कर लेंगे।
No comments:
Post a Comment