उत्तरकाशी- वेक्सिनेशन को लेकर जनपद में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अच्छी खबर
वेक्सीन लगाने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करें। स्लॉट मिलने के बाद ही टीकाकरण केंद्र जाएं।
उत्तरकाशी।।जनपद में आगामी 17 से 19 मई को निम्न सेशन साइट में कोविड टीकाकरण होगा। जीजीआईसी उत्तरकाशी सेशन वन,जीजीआईसी भटवाड़ी,जीआईसी झाला,जीआईसी हर्षिल,जीआईसी चिन्यालीसौड़ सेशन वन, जीआईसी बनचौरा, जीजीआईसी डुंडा, जीआईसी ब्रह्मखाल,जीआईसी धोन्त्री,जीआईसी, मोरी,जीआईसी,आराकोट, जूनियर हाई स्कूल मोरडी जीआईसी धारी,जीआईसी बड़कोट,जीआईसी राना, प्राइमरी स्कूल खाबलीसेरा पुरोला,जीआईसी गुंडियाटगांव में 18 से 44 वर्ष की उम्र के नागरिकों का वैक्सिननेशन होगा।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल