उत्तरकाशी- आपदाग्रस्त गांव कुमराड़ा पहुंचे कांग्रेस नेता संजय डोभाल, जाना आपदा पीड़ितों का हालचाल,अपने खेत खलियान को तबाह देखकर फूटफूटकर रोई ग्रमीण महिलाएं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, May 4, 2021

उत्तरकाशी- आपदाग्रस्त गांव कुमराड़ा पहुंचे कांग्रेस नेता संजय डोभाल, जाना आपदा पीड़ितों का हालचाल,अपने खेत खलियान को तबाह देखकर फूटफूटकर रोई ग्रमीण महिलाएं

 देखें वीडियो



उत्तरकाशी- आपदाग्रस्त गांव कुमराड़ा पहुंचे कांग्रेस नेता संजय डोभाल, जाना आपदा पीड़ितों का हालचाल,अपने खेत खलियान को तबाह देखकर फूटफूटकर रोई ग्रमीण महिलाएं

उत्तरकाशी।। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कुमराड़ा,बलड़ोगी  गांव में कल हुई जल प्रलय से गांव में मकानों और खेतों को भारी क्षति पहुंची है जिसको लेकर आज कांग्रेस के नेता संजय डोभाल ने कुमराड़ा,बलड़ोगी  गांव पहुंचकर आपदा पीड़ित ग्रामीणों का हालचाल जाना साथ ही आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण भी किया। संजय डोभाल के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ शूरवीर सिंह रांगड़  भी मौजूद रहे।


 वही जब संजय डोभाल आपदा पीड़ित ग्रामीण महिलाओं से मिल रहे थे तो ग्रामीण महिलाएं अपने खेत खलियानो को क्षतिग्रस्त देख  संजय डोभाल के सम्मुख फूट फूट कर रोई वही संजय डोभाल ने राज्य सरकार से मांग की है कि  कुमराड़ा गांव में जल प्रलय से हुई क्षति का सही से आंकलन हो तथा आपदा पीड़ित लोगों को सरकार उचित सहायता प्रदान करें क्योंकि लोगों के मकान रहने लायक नहीं है साथ ही खेत खलियान भी पूरी तरह तबाह हो चुके हैं खेतों की फसल नष्ट हो चुकी है इसलिए आपदा पीड़ितों पर जल प्रलय से यह दोहरी मार पड़ी है।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment