उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्व गोपाल सिंह रावत के परिजनों को दी सांत्वना,सीएम ने कहा गोपाल रावत विकास के प्रति संघर्षशील ब्यक्ति थे।
उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज स्व गोपाल रावत के घर पर जनपद मुख्यालय कोर्ट रोड उत्तरकाशी पहुंचे गंगोत्री विधायक स्व गोपाल रावत का पिछले माह 22 अप्रैल को निधन हो गया था आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने स्व गोपाल रावत के आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल रावत एक संघर्ष शील और विकास के प्रति हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे गंगोत्री की जनता हमेशा उनको याद करेगी और पार्टी ने भी एक अच्छा सिपाही खो दिया है
साथ ही प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा तो इस पर मुख्यमंत्री फिलहाल कुछ भी नहीं बोले साथ ही प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु के लोगों के वेक्सिनेशन के लिए 100 करोड़ धनराशि का बजट स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिया है शीघ्र ही वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा इसका लाभ 18 से 44 साल के लोगों को मिलेगा।
प्रदेश में इस समय बढ़ते कोरोना मामलों में यदि सबसे ज्यादा आवश्यकता है तो ऑक्सीजन की है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस समय छः ऑक्सीजन प्लांट है।एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी ने भी शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जएगा।उत्तरकाशी के ऑक्सीजन प्लांट को भी हम जल्द शुरू करेंगे।
No comments:
Post a Comment