उत्तरकाशी -पुलिस जरूरत मंदों तक पहुँचा रही है खाध सामग्री, और दवाइयां इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए किसी फरिश्ते कम नहीं मित्र पुलिस - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, May 12, 2021

उत्तरकाशी -पुलिस जरूरत मंदों तक पहुँचा रही है खाध सामग्री, और दवाइयां इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए किसी फरिश्ते कम नहीं मित्र पुलिस

 उत्तरकाशी -पुलिस  जरूरत मंदों  तक पहुँचा रही है खाध सामग्री, और दवाइयां इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए किसी फरिश्ते कम नहीं मित्र पुलिस 

उत्तरकाशी।।।कोरोना काल के दौरान  उत्तरकाशी पुलिस ,बेहतरीन कार्य कर रही है  गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा रही है जरूरी सामान और मेडिकल की दवाइयां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव, रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु रोज समय 11:00 AM से 12:00 PM तक उत्तरकाशी पुलिस फेसबुक पेज(Uttarkashi Police Uttarakhand) पर पुलिस अधीक्षक उ  मणिकांत मिश्रा के आज के  Live Session* के दौरान *ग्राम पंजियाला निवासी आशीष राणा द्वारा बताया गया कि ‘उनके माँ-पिताजी को पिछले एक हफ्ते से बुखार आ रहा है, कल मेड़िकल टीम द्वारा उनका सैम्पल भी लिया गया है’ को मेडिकल किट की आवश्यकता है पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुये तुरन्त कोतवाली पुलिस के माध्यम से मेडिकल किट भिजवायी गयी। आशीष राणा उक्त द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

वहीं दूसरी और उत्तरकाशी पुलिस  जरुरतमंद तक रसद सामग्री पहुँचा रही 

आज  थाना बड़कोट को कॉलर प्रशान्त पुत्र स्व0 सुतारू लाल निवासी वार्ड नम्बर-03 बडकोट ने सूचना दी कि वह कोरोना पॉजिटिव है तथा उन्हें मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा थाने से कानि0 मनवीर भण्डारी व कानि0 दिनकर बड़थ्वाल को तत्काल भेजकर उक्त व्यक्ति को मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम चौकीदार कुर्सिल द्वारा थाने पर सूचना दी कि ग्राम कुर्सिल में एक असहाय महिला है जिसे राशन की आवश्यकता है। सूचना पर थाने से उ0नि0सतबीर सिंह को मय पुलिस बल भेजकर ग्राम कुर्सिल निवासी श्रीमती ज्ञानमाला देवी पत्नी स्व0 चन्द्र सिंह उम्र-40वर्ष को तत्काल राशन किट उपलब्ध कराया । तत्पश्चात ग्राम मसालगांव से सूचना प्राप्त हुयी कि श्रीमती जेरी देवी पत्नी स्व0 सायबू लाल निवासी मसालगांव उम्र-65वर्ष एक वृद्ध महिला है जो अकेली रहती हैं एवं अत्यन्त निर्धन है जिन्हें राशन की आवश्यकता है।  जिस पर थाना पुलिस द्वारा उक्त महिला को राशन उपलब्ध करायी गयी। 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment