Breaking news-सड़क पर पलटा टेम्पू ,बाल-2 बचे 4 लोग
उत्तरकाशी।।।धोन्त्री से उत्तरकाशी आ रहा एक टेम्पू लम्बगांव मोटर साडक के पास टेम्पू आचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया टेम्पू में चालक के दो छोटे-2 बच्चे और पत्नी सवार थी ,जिसमे चालक की पत्नी को हल्की चोटें आई है।
गनीमत रहा कि टेम्पू सड़क पर पलटा, यदि सड़क से बाहर जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी फिलहाल टेम्पू में सवार सभी लोग सुरक्षित है
No comments:
Post a Comment