उत्तरकाशी-शादी समारोह में भीड़ जुटना मंहगा पड़ा शादी के आयोजकों को हुआ मुकदमा दर्ज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, May 3, 2021

उत्तरकाशी-शादी समारोह में भीड़ जुटना मंहगा पड़ा शादी के आयोजकों को हुआ मुकदमा दर्ज

 उत्तरकाशी-शादी समारोह में भीड़ जुटना मंहगा पड़ा शादी के आयोजकों को हुआ मुकदमा दर्ज

मेहन्दी समारोह में भीड़ जुटाने पर पुलिस द्वारा 03 व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए


उत्तरकाशी।।। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बढ रही है तो वहीं दूसरी ओर शादी/समारोह का समय भी चल रहा है जिसमें संक्रमण की लहर को कम करने के लिए पूर्व में भी वह समय-समय पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर उचित दिशा-निर्देश दिये जा रहे है जिनका पालन कराये जाने हेतु  जिलाधिकारी   मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक  मणिकान्त मिश्रा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जिस ओर उत्तरकाशी पुलिस लगातार समारोह में निर्धारित व्यक्तियों की संख्या से अधिक भीड इक्कट्ठा करने पर कानूनी कार्यवाही कर रही है, फिर भी कुछ असमाजिक लोग इसे गम्भीरता से न लेते हुये अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे है। 


 विगत रविवार की रात्रि को पुरोला पुलिस द्वारा क्रमशः 1- धीरपाल निवासी ग्राम दोणी तह0 बडकोट उत्तरकाशी व 2- चन्द्र लाल पुत्र श्री रित लाल नि0 ग्राम आराकोट तह0 पुरोला थाना पुरोला, उक्त दोनो व्यक्तियों के द्वारा अपने पुत्रों की महेन्दी समारोह मे भीड़ इकट्ठा कर कोविड़ नियमों का उलन्घन करने पर दोनो के विरुद्ध थाना पुरोला में धारा 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत  अभियोग पंजीकृत किया गया।


इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर एक व्यक्ति ओंम प्रकाश पुत्र  खमानी निवासी तांवाखानी वार्ड नं0-7 थाना कोतवाली उत्तरकाशी के द्वारा अपनी पुत्री के विवाह समारोह में निर्धारित व्यक्तियों की संख्या से अधिक भीड इक्कट्ठा कर कोविड़ नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत  अभियोग पंजीकृत किया गया।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment