उत्तरकाशी-वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,एक बालिका की मौत, दो लोग गंभीर घायल
उत्तरकाशी।। जुणगा मोटर मार्ग पर एक मारुति 800 UK- 10-3055 दुर्घटनाग्रस्त हो गई उक्त वाहन में चालक सहित 03 लोग सवार थे पुलिस, 108 मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का कार्य कर रही है ।
घटनास्थल पर कार में सवार एक बालिका की मृत्यु हो गई जबकि 02 गम्भीर घायल हुए घायलों को चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भेजा गया हैं।
मृतक- अंजली पुत्री भाग सिंह, उम्र 18 वर्ष, ग्राम फेड़ी, उत्तराकाशी।
घायल- 1-संगीता पत्नी जितेंद्र सिंह, उम्र लगभग 25 वर्ष, ग्राम फेड़ी, उत्तरकाशी।
2- चंद्रकिशोर पुत्र रमेश प्रकाश, बडोनी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम बड़ेथी, उत्तरकाशी। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में लाया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment