उत्तरकाशी-ऐसे होगा कोरोना वायरस काबू,गैस की लाइनों में भीड़,सचेत अभी भी नहीं है आमजन,पुलिस के जवान भी नहीं दिखते मौके पर
उत्तरकाशी।। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन आम लोगों में जागरूकता अभी भी नहीं दिखाई दे रही है ।मामला तिलोथ पुल के पास है जहां गैस की लाइनों में भीड़ दिखाई दे रही है न सामाजिक दूरी और मास्क भी कम लोगों ने पहिने हुए हैं तो क्या इस प्रकार हम कोरोना वायरस पर काबू पाएंगे।
वहीं अलग-2 माध्यमों से लगातार लोगों से अपील की जा रही है की मास्क पहिने, सामाजिक दूरी का पालन करें भीड़ -भाड़ न करें लेकिन आमजन है की मानने को तैयार ही नहीं है और अनावश्यक लोग भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है लेकिन यह ना काफी है कई लोगों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादियों को टाल दिया है क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसके कारण शादियों के होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ रहा था। सरकार की तरफ से भी शादियों में मात्र सीमित संख्या ही की गई थी।आजकल लगातार पुलिस ने ऐसे शादी आयोजकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किये है जिन्होंने शादियों में भीड़ जुटाई।लेकिन बार-2 अपील के बाद भी आमजन नहीं मान रहे तो पुलिस को तोड़ा सख्ती दिखनी पड़ेगी।
जिस प्रकार से भीड़ गैस की लाइनों में दिखाई दे रही है अभी भी लोग कोरोना वायरस के प्रति सचेत नहीं दिख रहे हैं वही जिन स्थानों पर ज्यादा भीड़ भाड़ होने की संभावना है वहां पर पुलिस की तरफ से कोई भी जवान तैनात नहीं किए गए हैं ताकि भीड़ न हो। नहीं जो गैस वितरण एजेंसी है वह भी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन न करती हुई साफ दिखाई दे रही है।
No comments:
Post a Comment