उत्तरकाशी-सीएम के जनपद दौरे और बयानबाजी पर विपक्ष का पलटवार,पूर्व विधायक ने कहा अच्छा होता यदि मुख्यमंत्री कोविड और चारधाम यात्रा से प्रभावित ब्यवसाइयों के लिए बड़े पैकेज की घोषणा करते - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, May 30, 2021

उत्तरकाशी-सीएम के जनपद दौरे और बयानबाजी पर विपक्ष का पलटवार,पूर्व विधायक ने कहा अच्छा होता यदि मुख्यमंत्री कोविड और चारधाम यात्रा से प्रभावित ब्यवसाइयों के लिए बड़े पैकेज की घोषणा करते

 पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण


उत्तरकाशी-सीएम के जनपद दौरे और बयानबाजी पर विपक्ष का पलटवार,पूर्व विधायक ने कहा अच्छा होता यदि मुख्यमंत्री कोविड और चारधाम यात्रा से प्रभावित ब्यवसाइयों के लिए बड़े पैकेज की घोषणा करते

उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रहे इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जनपद में कोविड से सम्बंधित कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना।वही  सीएम के दौरे पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण ने कहा कि मुख्यमंत्री बेतुकी  बयानबाजी करने में माहिर है।बयानबाजी न करके अच्छा होता यदि सीएम  कोविड-19 एवं चारधाम यात्रा से प्रभावित व्यवसाइयों के लिए कोई बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करते।

मुख्यमंत्री  के बयान कि  आजादी के बाद से आज तक कभी किसी दुःख आपदा में चीनी देने का कार्य किसी ने भी नही किया।हमने तीन माह तक प्रति राशन कार्ड पर दो किलो चीनी देने का कार्य किया।पूर्व  विधायक ने कहा   उनका यह बयान केवल हास्यास्पद है। पहले भी उन्होंने इस तरह के बयान देकर उत्तराखंड ही नही पूरे देश में वे हस्य के पात्र बने । किसी भी आपदा में आजादी के बाद से चीनी न मिलने वाले बयान पर  पूर्व विधायक ने कहा कि  वर्ष 2013 की आपदा के दौरान हमारी तत्कालीन सरकार ने सरकारी गल्ले की दुकानों पर सबको फ्री राशन व चीनी वितरित की थी।


वहीं आजकल  कोविड कर्फ्यू के दौरान इस तरह की भीड़ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लग रही , जहां पूरे जनपद में कर्फ्यू के दौरान दुकाने बंद है, यातायात प्रभावित है ऐसे समय पर दौरे के साथ उद्घाटन के नाम पर लोगों की भीड़ जुटना  कहाँ तक न्याय संगत है । महामारी अभी खत्म नही हुई है। शोशल डिस्टेन्स की परवाह किये बगैर  लापरवाही से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई। 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment