जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अच्छी खबर ,ऑक्सीजन प्लांट से जल्द शुरू होगी ऑक्सीजन की सप्लाई,
उत्तरकाशी।।। जनपद में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लान्ट।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन का प्लान्ट पहुँच चुका है और प्लान्ट में ऑक्सीजन की आपूर्ति कैसे होगी इस पर कार्य चल रहा है हमने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइपलाइन पहिले ही लगा दी है जिला अस्पताल में जहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई होगी इसके लिए कक्ष भी तैयार कर लिया गया है वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लान्ट से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
वहीं इस समय कोरोना संक्रमण के कारण सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती है और कोरोना मरीजों के लिए इस समय सबसे ज्यादा संजीवनी ऑक्सीजन साबित हो रही है इस कोरोना काल मे प्रत्येक दूसरे कोरोना मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है ऐसे में इस समय जनपद में ऑक्सीजन प्लान्ट शुरू होता है तो ये कोरोना मरीजों के लिए सुखद क्षण होगा ।वहीं जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस डी सकलानी का कहना है कि ऑक्सीजन प्लान्ट परीक्षण का कार्य चल रहा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।जल्द ही ऑक्सीजन प्लान्ट से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जल्द ऑक्सीजन प्लान्ट से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी इसके अतिरिक्त बड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों से जो ऑक्सीजन की आपूर्ति जनपद में होती है उनको भी बढ़ाकर 140 से 280 कर दिया गया है वहीं 100 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का आदेश भी पूर्व में कर दिया है ताकि यदि कभी बारिश होने पर सड़क मार्ग अवरुद्ध होता है तो जनपद में 2-3 दिन तक का ऑक्सीजन स्टोरेज रहे जिससे मरीजों को असुविधा न हो साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि पुरोला,चिन्यालीसौड़,बड़कोट,नोगांव स्वास्थ्य केंद्रों में भी हमने ऑक्सीजन प्लान्ट खोलने के लिए प्लान तैयार किया ताकि स्वास्थ्य केन्दों ऑक्सीजन प्लान्ट होने से मरीजों को सुविधा हो।
No comments:
Post a Comment