वीडियो-:1
उत्तरकाशी-कार्यदायी विभाग से न्याय की गुहार लगाई,तो बुजुर्ग ब्यक्ति की हो गई पिटाई ,बुजुर्ग ब्यक्ति को आई गम्भीर चोटें,परिजन एफआईआर दर्ज करवाने थाना कोतवाली पहुंचे
वीडियो-:2
जुगुल्डी पंजाला मोटर मार्ग में हो रहे गुणवत्ता हीन कार्यों के कारण और सड़क दोनों गधेरों का पानी निरंतर बारिश होने से सड़क के रास्ते सीधे मकान में मलबे के साथ मकान की छत पर आता है जिस कारण मकान की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है ।वहीं घर वालों का कहना है कि इसकी लिखित शिकायत पूर्व में पीएमजीएसवाई विभाग को की गई लेकिन विभाग इस और कोई कार्यवाही नहीं करता है। वहीं पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि पीएमजीएसवाई सड़क के कारण मकान के क्षति होने की कोई सूचना नहीं है यदि ऐसा हुआ है तो वास्तविकता का पता करेंगे ।
No comments:
Post a Comment