उत्तरकाशी-केदारघाट में अधजले छोड़े जा रहे शव ,इन अधजले शवों को नोचनोच कर खा रहे है नगर के आवारा कुते, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, May 27, 2021

उत्तरकाशी-केदारघाट में अधजले छोड़े जा रहे शव ,इन अधजले शवों को नोचनोच कर खा रहे है नगर के आवारा कुते,

 उत्तरकाशी-केदारघाट में अधजले छोड़े जा रहे शव ,इन अधजले शवों को नोचनोच कर खा रहे है नगर के आवारा कुते,

उत्तरकाशी।।।मोक्ष घाट जो नगर में केदारघाट में है जहां पर मृत्यु के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जाता,है लेकिन आजकल कोरोना संक्रमण के कारण।जिन लोगों की अस्पताल में मृत्यु हो रही है उनका अंतिम संस्कार केदारघाट में किया जा रहा है,लेकिन बड़ी बात केदारघाट में शवों को अधजला छोडा जा रहा है जिससे अधजले शवों को नगर के आवारा कुते खा रहे है।जोकि आने वाले समय के लिए ये आवारा कुते उत्तरकाशी नगर में खतरनाक साबित हो सकते है क्योंकि कुते मृत मानव शरीर का मांस खा रहे है।


वहीं दूसरी और केदारघाट में अधजले शवों को छोड़ने से गंगा भागीरथी प्रदुषित हो रही है।इसलिए स्थानीय लोगों का कहना है कि शवों को अच्छे से जलाया जाए ताकि मानव का कोई अवशेष अंग घाट पर न रहे ,कुछ रोज पूर्व गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह विष्ट ने भी पुलिस और जिला प्रशासन से अपील की थी कि शवों का अंतिम संस्कार ठीक प्रकार से किया जाए और शवों को घाट पर अच्छे से जलाया जाए बावजूद इसके फिर केदारघाट में अधजले शव साफ दिखाई दे रहे है जिनको कुते नोचनोच कर खा रहे है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment