उत्तरकाशी-केदारघाट में अधजले छोड़े जा रहे शव ,इन अधजले शवों को नोचनोच कर खा रहे है नगर के आवारा कुते,
वहीं दूसरी और केदारघाट में अधजले शवों को छोड़ने से गंगा भागीरथी प्रदुषित हो रही है।इसलिए स्थानीय लोगों का कहना है कि शवों को अच्छे से जलाया जाए ताकि मानव का कोई अवशेष अंग घाट पर न रहे ,कुछ रोज पूर्व गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह विष्ट ने भी पुलिस और जिला प्रशासन से अपील की थी कि शवों का अंतिम संस्कार ठीक प्रकार से किया जाए और शवों को घाट पर अच्छे से जलाया जाए बावजूद इसके फिर केदारघाट में अधजले शव साफ दिखाई दे रहे है जिनको कुते नोचनोच कर खा रहे है।
No comments:
Post a Comment